मुरादाबाद, जून 27 -- इटावा में कथा वाचक के साथ अभद्र व्यवहार की घटना को लेकर नारायणी सेना कृष्ण के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इटावा के लिए कूच किया लेकिन उन्हें पुलिस ने रास्ते में ही रोक के वापस लौटा दिया। इटावा में कथावाचक संत सिंह व मुकुट मणि के साथ दुर्व्यवहार के बाद इटावा में हालात बिगड़ गए। कथा वाचक से मिलने के लिए निकले नारायणी सेना कृष्ण के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय यादव और महासचिव संजय यादव ने गुरुवार की रात इटावा के लिए कूच किया किन्तु आगरा के पास पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक लिया । अजय यादव की प्रशासन से लंबी वार्ता और नोंकझोंक हुई। लेकिन उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया। नारायणी सेना कृष्ण टीम ने इस दौरान संत सिंह व मुकुट मणि के साथ हुई घटना की निंदा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...