इटावा औरैया, जून 6 -- इको फ्रेंडली वर्ल्ड एंड नेचर प्रोटेक्शन कैंपेन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति में नवाचारी पहल के लिये शिक्षक निशा सक्सेना को सम्मानित किया गया। शिक्षकों को उनके कार्यो के लिए हरित शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाता। इटावा के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कांधनी की शिक्षक निशा सक्सेना शामिल है। निशा सक्सेना को पौधारोपण, प्लास्टिक से जागरूकता की मुहिम को चलाने के साथ पर्यावरण शिक्षण में कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है। डा.शिवराज सिंह, ऊषा यादव, ललित सक्सेना, अवनीश श्रीवास्तव, विमल यादव, अभिषेक दुबे, सीमा श्रीवास्तव, डा .ज्ञान चन्द्र सक्सेना, केके सक्सेना, सीमा सक्सेना, हरिश्चन्द्र सक्सेना ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...