इटावा औरैया, मई 20 -- भरथना नगर एक बार फिर से गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आस्ट्रेलिया से स्कॉलर शिप पाकर बेटी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है। नगर में मोहल्ला कल्याण नगर पंकज दुबे (मंडल उपाध्यक्ष, भाजपा) की भतीजी एवं विशाल दुबे (जीएम एनटीपीसी.) की बेटी आशी दुबे को ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित रॉयल मेलबोर्न यूनिवर्सिटी में बीटेक के लिए पूर्ण छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) प्राप्त हुई है। वह अब ऑस्ट्रेलिया में रहकर ही अपनी उच्च शिक्षा पूरी करेंगी। जिसके तहत वह सिडनी को रवाना हो गई। आशी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एनटीपीसी दिबियापुर में केंद्रीय विद्यालय से प्राप्त की, इसके बाद कक्षा आठ से इंटर तक लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से की। उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन के चलते उन्हें विदेश की यूनिवर्सिटी से सीधा स्कॉलरशिप ऑफर मिला, शुभ...