पीलीभीत, नवम्बर 8 -- पीलीभीत। 45.46 करोड़ के 21 किमी. सड़क का काम तय समय में पूरा न करने और लगातार कार्य में शिथिलता बरतने पर निर्माण फर्म मैसर्स नरसिंह तोमर को ब्लैकलिस्टेड (काली सूची) कर दिया गया है। अब तक कार्य की समीक्षा कर स्थानीय अधिकारियों की तरफ से एक रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। इसके बाद अग्रिम निर्णय किया जाएगा। 21 किमी. लंबे पीलीभीत मझोला (इंटरस्टेट कनेक्टिविटी योजना) मार्ग पर 22 दिसंबर 2023 में काम शुरू हुआ था। यह कार्य 21 दिसंबर 2024 में पूरा होना था। बीते 29 फरवरी 2024 को मुख्य अभियंता बरेली ने निरीक्षण किया तो अपेक्षित कार्य गति मिली नहीं मिली। न ही संसाधन व मानकों के अनुरूप अन्य कार्य दिखे। तकनीकी स्टॉफ और सुरक्षा मानकों का भी ख्याल नहीं रखा गया। 23 मार्च 2024 को फर्म को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया। इसके बाद श्रेणी ए मे...