मुरादाबाद, जून 28 -- इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के गांव दांदरपुर में कथा व्यास व उनकी टीम के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में अहीर रेजीमेंट टीम व भारतीय परिवार संगठन के पदाधिकारी गांधी पार्क पर पहुंचे। जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन करके घटना का विरोध किया। शनिवार को गांधी पार्क पर धरना प्रदर्शन कर कहा कि कथावाचक व उनके सहायक के साथ मारपीट की गई और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गालियां दी गई। उनका मुंडन भी किया गया।जिसकी घोर निंदा की गई। इस बीच नारेबाजी करते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को गिरफ्तार कार्यवाही की जाए। पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए, दोषियों को जल्द सजा दी जाए और फास्ट ट्रेक कोर्ट में केस चलाया जाए। वही आरोपियों द्वारा पैर छुआकर गांव में सार्वजनिक तौर पर माफी भी मंगवा ली जाए। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री को ...