बस्ती, जुलाई 26 -- बस्ती। इटावा में कथा वाचक के साथ हुई घटना के सूत्रधार सपा प्रमुख अखिलेश यादव हैं। यह बातें हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने कही। वे हियुवा के संस्थापक प्रदेश संयोजक स्व. विष्णुदत्त ओझा की पुण्यतिथि पर टाउन क्लब में आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने आए थे। महंत राजू दास ने कहा कि सपा प्रमुख हमेशा जाति को जाति से लड़ाने का कार्य करते हैं। इटावा की घटना उसी सोच का परिणाम है। यह घटना देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके पीछे सपा की विभाजनकारी नीतियां हैं। छांगुर बाबा के धर्मपरिवर्तन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक बाबा की बात नहीं है। ऐसे सैकड़ों बाबा काम कर रहे हैं। पूरे देश में धर्मान्तरण का धंधा चल रहा है। गांव-गांव में हिंदू बहन बेटियों को लव जिहाद, नौकरी और सुविधाओं के नाम पर धर्मांतरण के जाल में फंस...