इटावा औरैया, जून 28 -- बकेवर। सपा के पूर्व प्रदेश सचिव व सक्रिय सदस्य बंटू बाजपेई ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि जो घटना दांदरपुर में हुई है और सपा ने जिस तरह से समर्थन दिया है, उससे आहत होकर इस्तीफा दे रहा हूं। सीसीटीवी कैमरे ठीक करा रही है पुलिस बकेवर। घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। थाने के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे जो कई दिनों से खराब थे, उनको शुक्रवार को ठीक कराया गया। इसके अलावा मुख्य मार्गों पर लगे कैमरों को भी चेक किया गया और जो कैमरे खराब मिले, उनको दुरुस्त कराया। उपद्रवियों युवाओं का फ्री में केस लड़ने का ऐलान इटावा। दांदरपुर में कथावाचकों के साथ अभद्रता के विरोध में उपद्रव के आरोप में पकड़े गए यादव समाज के युवाओं का केस फ्री में लड़ने का ऐलान किया गया है। एडवोकेट अभिनय यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ये घोषणा की...