इटावा औरैया, मई 3 -- भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित इटावा की बेटी युक्ति पांडेय का इटावा आने पर समाज उत्थान समिति की ओर से प्लेटफॉर्म पर ही गाजे बाजे एवं फूल मालाओं से स्वागत किया गया। शहर के मोहल्ला चौगुर्जी निवासी प्रवीन पांडे व पूनम पांडे की बेटी युक्ति पांडे पीसीएस करके नोएडा में जिला अल्पसंख्यक अधिकारी पद पर तैनात हैं। उन्होंने हाल ही में यूपीएससी की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर इटावा का गौरव बढ़ाया है। युक्ति शताब्दी ट्रेन से शाम सात बजे इटावा आईं, तों समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष डॉ. हरीशंकर पटेल ने अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ युक्ति पांडे का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया एवं उन्हें बुके देकर तथा फूल माला व प्रतीक चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया। ढोल नगाड़ों की गूंज के साथ उन्हें उनके चौगुर्जी स्थित घर तक पहुंचाया। स्वागत से...