नई दिल्ली, जून 26 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश के रेंज, जोन, पुलिस कप्तान एवं जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश में षडयंत्र के तहत कराए जा रहे जातीय संघर्ष पर कड़ा रुख अपनाया। सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि सुनियोजित तरीके से कराए जा रहे जातीय संघर्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। सीएम योगी ने कहा कि जनभावना एवं समर्थन को प्राप्त कर पाने के विफल हो चुके कुछ राजनीतिक दल प्रदेश में जातिगत संघर्ष के माध्यम से गृहयुद्ध कराना चाहते हैं। उन्होंने कन्नौज, इटावा और औरैया की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीतिक साजिश के तहत प्रदेश में जातीय संघर्ष को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम योगी ने गुलामी के दौर का जिक्र करते हुए उच्च अधिकारियों को निर्देशित करते कहा कि कुछ राजनीतिक...