बक्सर, जुलाई 11 -- शिकायत नापी करा नहीं बता रही है कि कितनी जमीन कहां है यदि कोई खेती करता है तब फसल जब्त हो जायेगी बक्सर, हमारे संवाददाता। पुस्तैनी जमीन को जबरन विपक्षी पर कब्जा करते हुए जोतने व बोने का आरोप इटाढ़ी प्रखंड के पिथनी गांव निवासी मुन्नी देवी ने लगाया है। एसपी को दिए आवेदन में कहा है कि सदर एसडीओ के स्तर से दो बार जमीन पर जब्त करने का आदेश निर्गत किया था। पिछले वर्ष 2024 में भी आदेश निर्गत हुआ था। उस समय भी मेरे विपक्षियों ने जमीन पर जबरन खेती कर लिया था। सीओ व पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। फलस्वरुप सभी फसल को विपक्षी ने काट लिया। इस वर्ष भी उन्होंने कानून का सहारा लिया। सदर एसडीओ ने इस वर्ष भी उक्त जमीन का जब्त करने का आदेश दिया है। पीड़िता मुन्नी देवी ने दिए आवेदन में कहा है कि पुन: इस बार भी विपक्षी उनकी जमीन को जोत-बो...