बक्सर, अक्टूबर 7 -- इटाढ़ी। आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार गहन समीक्षा व जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को इटाढ़ी प्रखंड कार्यालय में 202 राजपुर विस सह सदर डीसीएलआर शशि भूषण की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस अवसर पर निर्वाचन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं जैसे सुरक्षा व्यवस्था, संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की पहचान, मतदान केंद्रों की सुविधाएं, वाहनों की उपलब्धता और मतदान दलों की आवाजाही पर विस्तार से चर्चा की गई। निर्वाची पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें। मतदान दिवस के दिन शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण बना रहे। वहीं आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाए। किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में त्वरित कार...