बक्सर, अक्टूबर 10 -- इटाढ़ी। विधान सभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन की गतिविधि बढ़ गई है। क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनी रहे और आदर्श आचार संहिता सख्ती से पालन हो सके। इसके लिए पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला। जो थाना परिसर से निकलकर सब्जी मंडी, मेन रोड होते हुए विभिन्न क्षेत्रो का भ्रमण कर फ्लैग मार्च निकाला गया। नेतृत्व थानाध्यक्ष सोनू कुमार पासवान ने किया। पुलिस ने बताया कि किसी भी स्थिति में भयमुक्त वातावरण व विधि व्यवस्था के साथ आदर्श आचार संहिता के तहत विधानसभा चुनाव को संपन्न करना है। आमजन से भी शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने मे प्रशासन का सहयोग करने की अपील किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...