बक्सर, अगस्त 14 -- इटाढ़ी। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वीर शहीदों के सम्मान में नगर पंचायत की ओर से गाजे-बाजे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का नेतृत्व मुख्य पार्षद संजय पाठक ने किया। इस दौरान सैकड़ों युवा हाथों में तिरंगा झंडा लेकर प्रखंड मुख्यालय से गुजरते हुए सब्जी मंडी, मेन बाजार होते हुए सेल्फी प्वाइंट पर पहुंचा। इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम, वीर शहीद अमर रहे जैसे नारों से नगर पंचायत गुंजायमान हो रहा था। सेल्फी प्वाइंट पर पहुंच लोगों ने शहीदों के तैलचित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। यात्रा में मुख्य पार्षद संजय पाठक, ईओ विजय प्रताप सिंह, आलोक मिश्रा, अमित कुमार, कौशल कुमार, चन्द्रमोहन पाठक, अशोक पाठक सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।

हिंदी हिन्दुस्...