बक्सर, नवम्बर 26 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। इटाढ़ी फ्लाईओवर के निर्माण में हो रहे विलंब से आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय से दानापुर के बीच स्थित बक्सर से होकर प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में ट्रेनें गुजर रहे हैं। वहीं छठ महापर्व बीतने के बाद स्पेशल ट्रेने विभिन्न शहरों के लिए चल रही है। इसका प्रभाव पड़ रहा है कि ट्रेनों के आवागमन से लंबे से समय तक इटाढ़ी गुमटी बंद रहती है। जिससे गुमटी के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। कभी कभार यह स्थिति हो जाती है कि गुमटी से लेकर कलेक्ट्रेट के सामने तक कतार लगा जाती है। सबसे अधिक समस्या स्कूली बच्चों को होती है। जाम में वह घंटों फंसे रह जा रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इटाढ़ी रोड में कई शिक्षण संस्थान सहित अन्य कार्य भी होते है। लेकिन, रेलवे गुमटी बंद...