बक्सर, जून 6 -- साइड स्टोरी बक्सर। शहर में आए दिन सड़कों के किनारे सब्जी और फुटपाथी विक्रेताओं के अतिक्रमण कर दुकान सजाने का सिलसिला बढ़ते ही जा रहा है। जिससे उक्त मार्ग पर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इससे वाहनों के आवागमन में परेशानी तो होती ही है, पैदल चलने वाले को भी आनेजाने का जगह नहीं बचता है। कुछ ऐसा ही हाल चीनी मिल स्थित बक्सर-इटाढ़ी रेलवे फाटक के पास हर दिन नजर आता है। फाटक के दोनों तरफ रेहड़ी व फुटपाथी दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे दिनभर कब्जा जमाने से राहगीरों की परेशानी बढ़ती जा रही है। वहीं शाम के वक्त सब्जी मंडी सजने से आवागमन की परेशानी दुगुनी बढ़ जाती है। एक तरफ अतिव्यस्त रहने वाला इस मार्ग में अक्सर रेलवे फाटक बंद हो जाने से वाहनों की कतार लग जाती है। वहीं फुटपाथी दुकानदारों द्वारा सड़क पर दुकान लगाने से समूचे सड़क पर...