बक्सर, सितम्बर 20 -- पेज तीन के लिए ----- पहुंचे आयुक्त मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में बैठक आयोजित की आवासन स्थल के लिए चिन्हित उच्च विद्यालय इटाढ़ी का भी निरीक्षण बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक सूची प्रेक्षक के रूप में नियुक्त पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चन्द्रशेखर सिंह शनिवार को दूसरी बार बक्सर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के 202-राजपुर (अ.जा.) विधान सभा क्षेत्र से संबंधित इटाढ़ी प्रखंड के मतदान केन्द्र संख्या 40, 41, 42 का निरीक्षण किया। साथ ही सीएपीएफ के आवासन स्थल के लिए चिन्हित उच्च विद्यालय इटाढ़ी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत निर्वाचक सूची प्रेक्षक द्वारा संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये गये। इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी स...