बक्सर, सितम्बर 9 -- उमड़ी भीड़ शिविर में 146 रैयतों ने किया अपने कागजातों में सुधार को आवेदन छूटे रैयत 28 सितंबर को दूसरे शिविर में जमा कर सकते हैं कागजात इटाढ़ी, एक संवाददाता। राजस्व महाअभियान के तहत प्रखंड के दो पंचायतों में सोमवार को सीओ संतोष कुमार प्रीतम के देखरेख में शिविर आयोजित किया गया। शिविर 18 सितबर तक आयोजित होना है। इस कड़ी में इटाढ़ी के ठाकुरबाड़ी परिसर में राजस्व महा अभियान शिविर आयोजित हुआ। जिसमें सीओ, राजस्व कर्मचारी सुबोध कुमार और डाटा आपरेटरों के अलावा अन्य राजस्व कमी की मौजूदगी में सैकड़ों रैयत पहुंचे। इस दौरान नगर पंचायत कार्यालय में भी काउंटर लगाया गया था। जहां मुख्य पार्षद संजय पाठक मौजूद थे। मुख्य पार्षद ने बताया कि वंशावली सहित अन्य जरूरी कागजात के लाभ के लिए रैयतों को परेशानी न हो। इसके लिए सभी कर्मी मौजूद रहे। र...