महाराजगंज, जून 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के ग्राम इटहिया में मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध शिव धाम इटहिया मंदिर में प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालुओं की लग रही भीड़ को देखते हुए समाजसेवी विपिन सिंह ने एसडीएम को ज्ञापन देकर सुरक्षा की मांग की है। इनका कहना है कि प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ पंचमुखी शिव मंदिर में उमड़ रही है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की तैनाती मंदिर परिसर में की जाय। प्रतिनिधिमंडल में अंगद भारती, नागेंद्र शर्मा, अमित यादव, धर्मेंद्र राजभर, ब्रह्मा चौहान आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...