महाराजगंज, जुलाई 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के इटहिया स्थित पंचमुखी शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर भक्ति और श्रद्धा से सराबोर हो उठा। महाआरती से पूर्व पुजारी ध्यान गिरी, हृदेश मणि त्रिपाठी और सत्यम ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना संपन्न कराई। महाआरती में पुजारी ध्यान गिरी, कन्हैया गिरी, लेखपाल अजय कसौधन, सोनू तिवारी, मोनू, नृपेंद्र सिंह, राहुल, राजेश गिरी, कपिलदेव, आदित्य प्रताप सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भक्तों ने बाबा भोलेनाथ की आरती में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भक्ति में लीन होकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर समाजसेविका नवनीता पटेल ने मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे ने भक्...