बहराइच, अगस्त 5 -- नवाबगंज, संवाददाता। अब्दुल्लागंज जंगल से सटे इटहवा गांव के पास भकला नाला पुल व चनैनी गांव के बीच धान के खेत में सोमवार को एक बाघ जंगल से निकलकर गांव की तरफ पहुंच गया। जिसे देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। वन विभाग की टीम ने आस-पास के गांव में पेट्रोलिंग शुरू कर ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार सोमवार की सुबह 10 बजे एक बाघ दिखाई दिया। लोगों के शोर मचाने पर इटहवा व चनैनी गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। शोर मचाने पर बाघ वापस अब्दुल्लागंज जंगल में चला चला गया। जहां पर बाघ दिखाई दिया है वहां आस-पास के ग्रामीण काफी दहशत में हैं। इस संबंध में अब्दुल्लागंज वन क्षेत्राधिकारी पंकज साहू ने बताय कि कभी-कभी नेपाल से अब्दुल्लागंज जंगल की तरफ बाघ घूमने आ जाता है। कभी एक महीना तो कभी तीन तक ...