सुपौल, जून 17 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। जिले में महिला संवाद कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जमालपुर प्रखंड अंतर्गत इटहरी पंचायत सरकार भवन में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर संवाद रथ के माध्यम से ग्राम संगठनों की जीविका दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय जीविका दीदियों एवं अन्य महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही क्षेत्र की आकांक्षाओं को संकलित किया गया ताकि उसपे नीति निर्माण किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...