सिद्धार्थ, दिसम्बर 28 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा सर्किल में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते पांच दिनों के भीतर चोरों ने इटवा और मिश्रौलिया थाना क्षेत्र में अलग-अलग तीन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद पुलिस अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है, जिससे व्यापारियों और आम लोगों में दहशत का माहौल है। 22 दिसंबर की रात मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के बढ़या चौराहे पर स्थित निजी कंपनी इंडिया वन के एटीएम रूम का शीशे का दरवाजा तोड़कर चोर अंदर घुस गए। मशीन के साथ जमकर तोड़फोड़ की गई और एटीएम के कई पार्ट-पुर्जे बाहर बिखेर दिए गए। हालांकि नगदी ले जाने में चोर सफल हुए या नहीं, यह अब तक साफ नहीं हो सका है। इसके अगले ही दिन 23 दिसंबर की रात इटवा थाना क्षेत्र के शा...