सिद्धार्थ, फरवरी 11 -- इटवा,हिन्दुस्तान संवाद। इटवा तहसील के राजस्व ग्राम मूसा में मंगलवार को तहसील प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। 100 बीघा से अधिक सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। यह कार्रवाई डीएम के निर्देश पर तहसीलदार देवेन्द्र मणि त्रिपाठी नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा की गई है। तहसीलदार ने बताया कि राजस्व ग्राम मूसा में पशुचर और अन्य ग्राम समाज की इस भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर खेती कर रहे थे। पिछले दिनों इस जमीन का सीमांकन किया गया था। मंगलवार को नायब तहसीलदार राघवेंद्र पांडेय और राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच कर भूमि को खाली कराया गया है। अवैध कब्जा हटाने के बाद प्रशासन द्वारा इस जमीन को सुरक्षित करने के लिए शासकीय संपत्ति का बोर्ड भी लगा दिया गया है। इस कार्रवाई में राजस्व निरीक्षक रमेश चौधरी, दिलीप चौरसिया, जगत राम...