सिद्धार्थ, जुलाई 21 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज तहसील में बिना पूर्व सूचना स्थानांतरण और तीन लेखपालों के निलंबन के विरोध में सोमवार से इटवा तहसील के लेखपालों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। तहसील अध्यक्ष अमरदीप चौधरी के नेतृत्व में शुरू हुए धरने में सभी लेखपालों ने संयुक्त रूप से कार्य बहिष्कार कर दिया है। इससे राजस्व कार्य पूरी तरह ठप हो गया है। लेखपाल संघ के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रणधीर यादव ने बताया कि 19 मई को डुमरियागंज तहसील में लेखपालों का स्थानांतरण बिना किसी सूचना के कर दिया गया। इस प्रक्रिया को प्रशासन ने पूरी तरह गोपनीय रखा। इसके बाद नौ जुलाई को तीन लेखपालों को निलंबित कर दिया गया और अगले ही दिन 10 जुलाई को स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए गए। उन्होंने इस कार्रवाई को एकतरफा और नियम विरुद्ध बताया। धरने में लेखपालों ने...