बांका, जनवरी 22 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत स्थित इटवा गांव में रास्ता विवाद में दो पक्षों के बीच बुधवार को मारपीट की घटना हुई। जिसमें दोनों पक्षों से पांच लोग जख्मी हो गए। जख्मी में प्रथम से विरेंद्र मांझी, गौरव मांझी, प्रमोद मांझी दूसरे पक्षों से जीतनी देवी एवं बमबम कुमार शामिल है। जख्मी विरेंद्र मांझी ने बताया कि घर के समीप मुख्य सड़क पर निकलने के लिए आम रास्ता है। जिस पर पड़ोसी निर्मल मांझी हमेशा निजी दखल करते हैं। बुधवार की सुबह जबरन रास्ते को अवरुद्ध कर दिया। कहने पर गाली - गलौज करने लगा। विरोध करने पर मारपीट करना शुरू कर दिया। दोनों पक्षों से आधे घंटे तक पत्थरबाजी भी हुई। ग्रामीणों के पहल पर किसी तरह मामला शांत कराया गया । साथ ही सभी जख्मी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। इस घटना में दोनों पक्ष...