सिद्धार्थ, सितम्बर 19 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। भगवान विश्वकर्मा की जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को नगर पंचायत इटवा में श्रद्धा और उत्साह के साथ शोभायात्रा निकाली गई। डीजे की धुन पर जयकारों के बीच अनुयायी दोपहिया वाहनों के लंबे काफिले के साथ शामिल हुए। भगवान विश्वकर्मा की आकर्षक झांकी रथ पर सजी थी, जिसके आगे-पीछे अनुयायी गगनभेदी नारे लगाते हुए नगर के मुख्य मार्गों से गुजरे। शोभायात्रा के दौरान भगवान की कृतियों का बखान करते गीत भी बजाए गए, जिससे पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में डूब गया। यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए डुमरियागंज-करहिया पुल स्थित एक मैरेज हाल पर पहुंची, जहां गोष्ठी का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा-अर्चना की और उनके योगदान पर चर्चा की। इस मौके पर चंदन विश्वकर्मा, दीप नारायण विश्वकर्मा, रा...