सिद्धार्थ, मई 11 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। इटवा तहसील क्षेत्र के जिगिना धाम में मंडी व खाद्य रसद विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध खाद्यान्न भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 1000 बोरी गेहूं और चावल को जब्त किया है। साथ ही गोदाम को सील कर दिया है। मंडी व खाद्य रसद विभाग की संयुक्त टीम ने अर्जुन ट्रेडर्स नामक प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। छापेमारी में खुलासा हुआ कि व्यापारी के पास न तो खाद्यान्न भंडारण का लाइसेंस था और न ही माल से संबंधित कोई वैध दस्तावेज। विपणन निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि जब्त किया गया अनाज कहां से लाया गया, इसकी भी जांच की जा रही है। यह पता लगाया जाएगा कि अनाज किसानों से खरीदा गया है या किसी अन्य अवैध स्रोत से प्राप्त किया गया। व्यापारी की ओर से न तो किसी प्रकार की खरीद रसीद दिखाई गई और न ही स्टॉक रजिस्टर उपलब्...