सिद्धार्थ, अप्रैल 17 -- इटवा। इटवा थाने की पुलिस ने गुरूवार को अपहरण व पॉक्सो एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि आरोपी वीरेन्द्र कुमार गौतम उर्फ अजय गौतम को जिगनाधाम इमलिया रोड से पकड़ा गया है। आरोपी बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र के अदमतारा का रहने वाला है। उसके खिलाफ इटवा थाने में धारा 137(2), 87 बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 11/12 में मामला दर्ज था। गिरफ्तारी में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार चौहान और कांस्टेबल रविंद्र कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...