गोपालगंज, सितम्बर 30 -- थावे, एक संवाददाता। थावे थाना क्षेत्र के गोपालगंज-मीरगंज एनएच-531 पर मंगलवार की दोपहर इटवा पुल पर तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर में श्रद्धालु युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवती समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृत युवती की पहचान सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी रामेश्वर प्रसाद की 26 वर्षीय बेटी प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार प्रियंका अपने चचेरे भाई और बहन के साथ बाइक से थावे दुर्गा मंदिर पूजा करने आई थीं। मंदिर से पूजा-अर्चना कर वे लछवार दुर्गा मंदिर जा रही थीं। इस दौरान मीरगंज की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक और थावे की ओर जा रही बाइक इटवा पुल पर आमने-सामने टकरा गए। हादसे में प्रियंका कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार अंशु कुमार...