नई दिल्ली, जून 6 -- ब्रेसिया (इटली)। भारत और इटली विनिर्माण, वाहन, वैमानिकी, ऊर्जा बदलाव, प्रवास और परिवहन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और इटली के उप-प्रधानमंत्री तथा विदेश और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री एंटोनियो तजानी के बीच यहां हुई बैठकों के दौरान इन मुद्दों पर चर्चा की गई। वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, भारत और इटली कई उभरते तथा रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग को प्राथमिकता देने पर सहमत हुए हैं। दोनों नेताओं ने भारत-इटली संयुक्त आर्थिक सहयोग आयोग के 22वें सत्र की सह-अध्यक्षता की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...