मेरठ, जून 13 -- कृषि विवि के जैव प्रौद्योगिकी के बायोटेक्नोलॉजी महाविद्यालय में पैथोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग में प्रो. डॉक्टर पुरुषोत्तम को विश्व खाद्य और कृषि संगठन की ओर से आयोजित ग्लोबल एग्रीफूड बायोटेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित किया गया है। सम्मलेन 16 से 18 जून को इटली में विश्व खाद्य और कृषि संगठन के मुख्यालय में आयोजित होगा। सम्मलेन का मुख्य उद्देश्य कृषि जैव प्रौद्योगिकी का नवीनतम अनुसंधानों और अवसरों पर चर्चा है। कुलपति डॉ. केके सिंह और कुलसचिव डॉ. रामजी सिंह, डॉ. आरएस सेंगर ने उन्हें बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...