नई दिल्ली, जुलाई 12 -- इटली की नामी होटल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक से साढ़े दो लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने 2 लाख रुपए महीना सैलरी का लालच देकर वीजा और कागजी कार्यवाही के नाम पर मोटी रकम ऐंठी। जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने धमकी दी कि वह इटली चला जाएगा और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। करणी विहार थाना पुलिस के अनुसार अजमेर के केकड़ी निवासी विशाल राव (28) ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। विशाल वर्तमान में जयपुर में जॉब कर रहा है। पुलिस को दी शिकायत में विशाल ने बताया कि जनवरी 2025 में उसकी मुलाकात पांच्यावाला बस स्टैंड पर विजेंद्र सिंह नामक व्यक्ति से हुई थी। इटली में नौकरी का लालच देकर झांसे में लिया बातचीत के दौरान विजेंद्र सिंह ने खुद को इटली में जानकारियों वाला बताते हुए कई लोगों को वहा...