बुलंदशहर, अक्टूबर 24 -- औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव भीकनपुर निवासी लंबी कूद की खिलाड़ी खुशी कपासिया के घर पहुंचे इटली के कोच की टीम का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। खुशी के लंबी कूद में हुनर से प्रेरित होकर इटली के कोच ने दो घंटे तक घर के आंगन में बने ट्रैक पर कई तरह के टिप्स दिए। देर शाम टीम दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई। कोच ने खुशी को ड्रेस भेंट की है। गांव भीकनपुर निवासी धर्मपाल सिंह कपासिया की पौत्री खुशी कपासिया नगलाकरन के हरवंश मेमोरियल स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा है। खुशी के दादा धर्मपाल सिंह कपासिया शुरू से ही उसे लंबी कूद की खिलाड़ी बनाना चाहते थे। खुशी कपासिया के इंस्टाग्राम पर लंबी कूद की वीडियो से प्रेरित होकर इटली के कोच मेटियों अपने आठ सदस्यों की टीम के साथ शुक्रवार शाम गांव भीकनपुर स्थित खुशी के आवास पर पहुंचे। ज...