नई दिल्ली, फरवरी 18 -- अप्रिलिया (Apriliaa) ने भारतीय बाजार में अपनी ट्यूनो 457 (Tuono 457) मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.95 लाख रुपए तय की है। यह भारतीय बाजार के लिए इटेलियन ब्रांड की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल भी है। खास बात ये है कि इसकी कीमत कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल RS 457 से भी 25,000 रुपए कम है। ट्यूनो 457 की कीमत KTM 390 ड्यूक से 1 लाख रुपए ज्यादा है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत अब 2.95 लाख रुपए है। वहीं, यामाहा MT-03 से 45,000 रुपए ज्यादा है, जिसकी कीमत 3.50 लाख रुपए है। अप्रिलिया ट्यूनो 457 के डिजाइन की बात करें तो ये अपनी फैमिली की ट्यूनो 660 या ट्यूनो V4 की तुलना में पूरी तरह अलग है। इसे इंटरनेशनल स्तर पर बेचा जाता है। नई अप्रिलिया में LED DRLs के साथ एक सेंटर-सेट LED हेडलाइट मिलती है। हालांकि, ट्यूनो के...