हमीरपुर, नवम्बर 10 -- भरुआ सुमेरपुर। इटरा के सुप्रसिद्ध बजरंगबली मंदिर के तीन दिवसीय मेले की तैयारियां पूर्ण हो चुके हैं। कल मंगलवार को तड़के से श्रद्धा का सैलाब उमड़ेगा। इस मेले में भारी भीड़ उमड़ती है। कई जनपदों के लोग पूजन अर्चन के लिए मेले में आते हैं। मेले में साफ सफाई, पानी, बिजली के पुख्ता इंतजाम कराए गए हैं। सुरक्षा के लिए 150 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। इटरा के बजरंगबली मंदिर मेले की ख्याति जनपद के अलावा आसपास के सभी जनपदों में है। कार्तिक पूर्णिमा के बाद प्रथम मंगलवार को लगने वाले तीन दिवसीय मेले में श्रद्धा का सैलाब उमडता है। इटरा आश्रम के महंत स्वामी वेदानंद सरस्वती उर्फ बलराम दास महाराज ने बताया कि मंगलवार को पूरे दिन दर्शन पूजन का दौर चलेगा। बुधवार को विशाल दंगल होगा। गुरुवार को साधु संतों की विदाई के साथ विशाल भंडारा होगा। थानाध्यक...