हमीरपुर, नवम्बर 12 -- 0 मेले के दूसरे दिन हुआ विशाल दंगल का आयोजन फोटो- 30- दंगल में जोर आजमाइश करते पहलवान। भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध इटरा के तीन दिवसीय मेले में दूसरे दिन विशाल दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें नामीगिरामी पहलवानों ने दांवपेंच दिखाकर लोगों का उत्साह बढ़ाया। इटरा के बजरंगबली मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के पश्चात आने वाले मंगलवार को तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। मेले के दूसरे दिन मंदिर के महंत स्वामी वेदानंद सरस्वती ने विशाल दंगल का आयोजन कराया। दंगल में नामी गिरामी पहलवानों के बीच 35 से ज्यादा कुश्तियां हुई। कुश्तियां में पंधरी के अभिषेक ने गौरी कला के शोभित को पटकनी दी। इसी तरह तिलसरस के गोपाल ने मथुरा के रोहित, इटरा सनी ने मथुरा के मोहित, बांदा के अंकेश ने हमीरपुर के सिद्धार्थ, सढ़ा कानपुर के दि...