चतरा, मई 20 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी हाई स्कूल में छात्र- छात्राओँ के बीच वर्ष 2025-26 में नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तकों का वितरण किया गया। सत्र शुरू होने के साथ ही ससमय पाठ्य पुस्तक मिलने से बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है। पुस्तक का वितरण भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ऋषिबाला सिंह विद्यालय के प्रधानध्यापक प्रमोद कुमार भाजपा के पूर्व जिला मंत्री सतीश कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह, प्रखण्ड महामंत्री शिवकुमार राणा, सुधीर कुमार राय समेत अन्य के हाथों किया गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष ऋषिबाला सिंह ने बच्चो से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें और भविष्य संवारें, क्योंकि पढ़ाई से ही तरक्की का रास्ता निकलता है। प्रधानध्यापक प्रमोद कुमार व सतीश सिंह संयुक्त रूप से कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को समय से विद्यालय भेजें और छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देकर भविष्...