चतरा, सितम्बर 12 -- इटखोरी प्रतिनिधि प्रखंड इटखोरी के इटखोरी महिला आजीविका महिला संकुल स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आम सभा का कार्यक्रम का आयोजन इटखोरी नगवां आजीविका कार्यालय के समीपकार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिसद सदस्य सरिता देवी प्रमुख प्रिया कुमारी हलमता मुखीया आरती देवी पीतीज पँचायत समिति सदस्य रूबी देवी प्रीति कुमारी ठाकुर उर्मिला देवी समाजसेवी भरत साव अजय दांगी बीपीओ ममता बीपीओ राम गोविंद पीआरपी पिन्टु यादव समेत अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया । दीप प्रज्वलित के पश्चात अतिथियों का स्वागत आजीविका के दीदियों के द्वारा बुके देकर किया गया । कार्यक्रम में वार्षिक आमसभा में संकुल का वार्षिक वित्तीय लेनदेन का लेखा-जोखा और योजना पर विस्तार से आमसभा में जानकारी दी गई।

हिंदी हिन...