चतरा, दिसम्बर 21 -- इटखोरी प्रतिनिधि इटखोरी साईं इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शनिवार को बाल विवाह मुक्त भारत पर शपथ लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल एच जी तिवारी ने किया। इस मौके पर प्रिंसिपल व स्कूल के बच्चों के द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत बनाने को लेकर शपथ भी लिया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा नाट्य प्रस्तुत कर समाज के पनपते कुरीतियों को दूर भगाने का प्रयास किया गया तथा तरह-तरह के मॉडल बनाकर बाल विवाह रोकने का संदेश दिया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल एचजी तिवारी ने बच्चों को यह संदेश देते हुए कहा कि बाल विवाह एक समाजिक कुरीति है। समाज के लोगों को जागरूक किया जाता है कि विवाह के लिए लड़के का उम्र 21 व लड़की का उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। सप्तम वर्ग की छात्रा शुभी केसरी ने बाल विवाह को मुक्त बनाने को लेकर अपने विचार को रखे। इस दौरान...