चतरा, मार्च 4 -- चतरा, प्रतिनिधि। बजट में इस बार चतरा को अलग से कुछ विशेष तो नहीं मिला है, लेकिन दो चीज मिलने से लोगों में खुशी देखी जा रही है। एक तरफ जहां इटखोरी के लोग रांची से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने से खुश हैं तो वहीं हंटरगंज के लोग कौलेश्वरी पहाड़ पर रोपवे लगाने की घोषणा से जश्न मना रहे हैं। कौलेश्वरी पर्वत पर रोपवे बन जाने से पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हो जायेगी। अभी पहाड़ चढ़ने के चलते वृद्ध, विकलांग या जोड़ों के दर्द से परेशान श्रद्धालु पैदल पहाड़ नहीं चढ़ पाते हैं। लेकिन रोपवे चालू हो जाने से ऐसे लोग भी आसानी से कौलेश्वरी पहाड़ पर जा सकते हैं। कौलेश्वरी पर रोपवे की मांग लंबे समय से की जा रही है। उसी तरह इटखोरी को बुद्ध सर्किट से जोड़ने की मांग भी कापी दिनो से हो रही है। रघुवर सरकार ने घोषणा भी किया था लेकिन बजट में शामिल नहीं ह...