चतरा, अप्रैल 28 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी में जिला महामंत्री डॉ मृत्युंजय सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात सुनी गई। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोगों में जो आक्रोश है वो आक्रोश पूरी दुनिया में है। इस आतंकी हमले के बाद लगातार दुनिया भर से संवेदनाएं आ रही हैं। मुझे भी ग्लोबल लीडर्स ने फोन किए हैं पत्र लिखे हैं संदेश भेजे हैं। इस जघन्य तरीके से किए गए आतंकी हमले की सब ने कठोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि आतंकी और आतंक के आका चाहते हैं, कश्मीर फिर से तबाह हो जाए और इसलिए इतनी बड़ी साजिश को अंजाम दिया। आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में देश की एकता, 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता, हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यही एकता, आतंकवाद के खिलाफ हमारी निर्णायक लड़ाई का आधार है। इस मौके पर उन्होंने अन्य बातों को भी मन की बात माध्यम ...