चतरा, दिसम्बर 12 -- चतरा, संवाददाता। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में इटखोरी प्रखंड के महाने नदी तट पर कथित फर्जी बंदोबस्ती कर अवैध रूप से कराए जा रहे चाहरदीवारी निर्माण को रोकने संबंधी महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि फर्जी तरीके से की गई बंदोबस्ती की जांच कर उसे तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए, साथ ही जमाबंदी और रसीद निर्गमन पर रोक लगाई जाए। महाने नदी के तट पर किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य को पूर्णत: प्रतिबंधित करने को भी कहा गया। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि इस प्रकरण में जिन भी कर्मियों या पदाधिकारियों की संलिप्तता पाई जाएगी, उन पर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बताया गया कि मामला संज्ञान में आने के बाद उपायुक्त के निर्देशानुसार एक जा...