चतरा, दिसम्बर 3 -- इटखोरी प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव महोदय के निर्देशानुसार 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर इटखोरी प्रखंड के पीएलबी पूनम देवी अशोक कुमार प्रजापति एवं आरती देवी द्वारा इटखोरी प्रखंड के माधोपुर एवं नगवा गांव में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगों के मुद्दों की स्वीकृति को बढ़ावा देने और आत्म सम्मान अधिकार और दिव्यांग व्यक्तियों के बेहतर जीवन के लिए समर्थन प्रदान करने के लिए एक उद्देश्य के साथ मनाया जाता है। दिव्यांग दिवस के मुख्य विषय के रूप में दिव्यांग व्यक्तियों को सक्रिय और समाज के जीवन और विकास में पूरी तरह से भाग लेने के लिए उन्हें अन्य नागरिकों के बराबर पूरा अधिकार मिल सके साथ ही दिव्यांग जनों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी गई साथ ही साथ नालसा स...