चतरा, सितम्बर 19 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। धनखेरी सीएलएफ के अंतर्गत खरौंधा मोड़ के समीप पैक्स भवन में संचालित आदर्श आजीविका उत्पादन समूह दाल प्रसंस्करण केंद्र में दरवाजा तोड़ कर दाल व नगद की चोरी चोरों ने कर ली है । इसकी जानकारी पीआरपी , इपी रूपा व अन्य दीदियों को तब मिली जब दीदियों ने दाल मिल पहुचीं । इस घटना की जानकारी बीपीओ रामगोविन्द भी दी गयी उन्होंने दाल मिल पहुंचकर घटना की जानकारी ली । इस घटना को लेकर दीदियां चिंतित है दिन रात मेहनत कर दीदियों के द्वारा समूह को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही थी । इस चोरी की घटना में चोरों ने दरवाजा कबाड़ कर लगभग 52 हज़ार का दाल व एक बक्से में रखा समूह का नगद 16 सौ रुपए ले उड़े । इस मामले में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह को आवेदन देकर उचित करवाई करने आग्रह किया है । इसकी प्रतिलिपि बीडीओ सोमनाथ वँकिरा डीपीएम बीप...