चतरा, जुलाई 8 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। गूगल कंप्यूटर सेंटर में पूर्व से कंप्यूटर कोर्स व कक्षा आठ से बारह तक संचालित हो रहे है। लेकिन वर्तमान समय में रोजगार सृजन करने को लेकर गूगल कम्प्यूटर सेंटर के संस्थापक दिव्यांग राजेश नायक गम्भीर है उनका मानना है कि किसी विशेष क्षेत्र में स्किल का होना आवश्यक है इसी जरूरत को देखते हुए भारत सरकार के कौशल विकास योजना के अंतर्गत इन्फोसिस संस्था के तहत फ्री में टेलरिंग ब्यूटीशियन नर्सिंग और डाटा एंट्री का कोर्स करवाया जा रहा है। संस्थान के प्रबंधक राजेश नायक ने बताया कि कोर्स पूरा होने पर सर्टिफिकेट दिया जाएगा साथ ही भारत के किसी भी क्षो में जॉब प्लेसमेंट की सुविधा है । अधिक जानकारी के लिए संस्थान के कार्यालय गूगल कंप्यूटर सेंटर से संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...