चतरा, जनवरी 23 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। इटखोरी जेएसएलपीएस के तत्वाधान में पलाश साई आजीविका दीदी कैफे का उद्घाटन शुक्रवार को मिडिल स्कूल के समीप साई आजीविका महिला समूह मलकपुर के दीदियों द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य श्री मति सरिता देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में डीपीएम गौरव जयसवाल भाजपा जिला महामंत्री डॉ मृत्युंजन सिंह मुखीया सह मुखीया संघ अध्यक्ष रंजय भारती जुगेश्वर दांगी मकसूद मियां ने फीता काटकर उद्घाटन किया । मौके पर बीपीओ रामगोविन्द आई पी आर पी पिन्टु यादव सिमा प्रीति प्रिया अलका प्रिंश सिंह हिना खुशबू सुनैना सरिता मोनिका समेत बड़ी संख्या में दीदी उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...