चतरा, अप्रैल 21 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। गर्मी आने के साथ ही पेयजल की समस्या इटखोरी प्रखण्ड में बढ़ने लगी है । इटखोरी पंचायत के प्रेम नगर में दो सोलर जलमीनार खराब है। जिसके चलते भुइयां टोली में निवास करने वाले लोगों को पेयजल संकट से गुजरना पड़ रहा है। प्रेम नगर के अलावा भी इटखोरी प्रखण्ड के कई पंचायतों में सोलर जल मीनार व चापानल खराब पड़ा इससे पेयजल स्वच्छता विभाग बेख़बर है। इस मामले में इटखोरी पँचायत के मुखिया युगेश्वर दांगी ने कहा कि प्रेमनगर में अन्य सोलर जलमीनार खराब था, उसे मरम्मत करवाया गया है। जलमीनार मेरे कार्यकाल में नही लगा है। इस मामले में बीडीओ सोमनाथ वंकिरा ने कहा कि खराब जलमीनार की मरम्मत की जाएगी। यह संबंधित मुखिया की जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि इटखोरी प्रखण्ड के सभी जलमीनार व चापानलों का सर्वे कर उनकी मरम्मत करवाया जा...