चतरा, फरवरी 14 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी राजकीय महोत्सव की तैयारी जोरों पर है संबंधित सभी विभाग के अधिकारी अपने अपने दायित्वों को पूरा करने में लगे है । 80 गुणा 60 फिट का भव्य महोत्सव मंच निर्माण किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजकीय महोत्सव कार्यक्रम के मंच पर तीनों धर्मों का संगम देखने को मिलेगा । एक तरफ बौद्ध धर्मं की भव्य प्रतिमा तो एक तरफ जैन धर्म को महाविर की प्रतिमा और बीचों बीच माँ भद्रकाली का मुख्य मंदिर का लोग दर्शन कर पायेंगे। मंच के सामने 50 फिट डी एरिया इसके बाद पहले श्रेंणी मे वीवीआईपी दूसरे तीसरे श्रेणी में सामान्य लोगों के बैठने की व्यवस्था बनाई गई जाएगी। पूर्व की वर्ष की भांति इस वर्ष दर्शक दीर्घा लगभग 50 फिट का दायरा बढ़ा दिया गया है । महोत्सव का लाइव प्रसारण की व्यवस्था पूरे मं...