चतरा, जून 19 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में बीडीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सोमनाथ वँकिरा की अध्यक्षता में आगामी मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु "प्री रिवीजन एक्टिविटी से संबंधित बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान संबंधित अधिकारियों बीएलओ संग आगामी पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारीयों सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर बीडीओ सोमनाथ ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य, आगामी चुनाव या मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए एक मजबूत आधार तैयार करना है, ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से चले और मतदाताओं को कोई परेशानी न हो। इस दौरान मतदान केंद्र का नक्शा, हर मतदान केंद्र का जिओ टैग 23 से 28 जून तक नजरिए नक्शा तैयार कर...