चतरा, मार्च 14 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी प्रखण्ड में होली महापर्व को शांति पूर्ण तरीके से मनाने को लेकर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी। यह प्रतिनियुक्ति डीसी के आदेश पर की गयी है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों में इटखोरी प्रखण्ड में सीओ, बीडीओ, थाना प्रभारी समेत प्रखण्ड, अंचल व थाना के पदाधिकारियों शामिल है। इस दौरान इटखोरी में सुरक्षित सह चलंत में बीडीओ सोमनाथ वंकिरा, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह, डॉ नकुलदेव कुमार, पीतीज गुल्ली में कनीय अभियंता रूपेश कुमार, पंचायत सचिव कौलेश्वर उरांव, एसआई कार्तिक तिवारी, धनखेरी चौक कल्याणपुर रोमी परोका में आजीविका बीपीएम अमित कुमार गुप्ता, पंचायत सचिव अखिलेश सिंह, एसआई पंकज सिन्हा, नगवां चौक टोनटांड़ माधोपुर में प्रखण्ड समन्यवक प्रमोद कुमार, पंचायत सचिव नवल किशोर यादव, एसआई राजेश राम, परसौनी श्...